Publish Date: 18 Aug, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: WhatsApp ग्रुप्स फैमली और फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रखने के लिए काफी अच्छा तरीका है. इस फीचर का काफी गलत यूज भी कई लोग करते हैं. इस वजह से कई लोगों के लिए WhatsApp ग्रुप्स फ्रस्ट्रेशन वाला भी होता है. हम में से कई लोग कई ऐसे गैर-जरूरी ग्रुप्स में होते हैं. वैसे जो तरीका हम आपको बताने वाले हैं उससे आपको रैंडम यूजर किसी WhatsApp ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. इसके लिए वॉट्सऐप में एक सेटिंग है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप कंट्रोल कर पाएंगे कि आपको किसी वॉट्सऐप ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है.
ग्रुप चैट को करें सिक्योर
एंड्रॉयड यूजर
1. एंड्रॉयड यूजर हैं तो इस फीचर के लिए ऐप के सेटिंग में जाना होगा.
2. इसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
3. ग्रुप में तीन ऑप्शन Everyone, My Contacts, or My Contacts Except दिखाई देगें.
4. अगर Everyone को सेलेक्ट करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है.
5. अगर My Contacts का ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें केवल कॉन्टैक्ट ही वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकते हैं.
6. अगर My Contacts Except का ऑप्शन चुनते हैं तो इसके बाद कॉन्टैक्ट में से केवल उन लोगों को ही चुन सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वे आपको किसी ग्रुप में ऐड करें.
आईफोन यूजर्स
1. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर टैप करना होगा.
2. इस प्राइवेसी पर टैप करने के बाद ग्रुप के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
3. इसके लिए अगले स्क्रीन पर आपको Everyone, My Contacts and My Contacts Except का ऑप्शन दिया होगा.
4. यहां पर आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं.