Publish Date: 15 Jul, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: इंटरनेट का इस्तेमाल आज कल सभी लोग करते हैं. इंटरनेट पर ज्यादा काम गूगल क्रोम ब्राउजर से ही होता है. गूगल नोटिफिकेशन्स के जरिए कई लोगों अपडेट रहते हैं. लोगों को समय-समय पर वेबसाइट के नए आर्टिकल्स के नोटिफिकेशन्स मिलते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी इतने नोटिफिकेशन्स आते है कि लोग तंग हो जाते हैं. फिर उन्हें समझ नहीं आता कि इसको बंद कैसे करें. बार-बार नोटिफिकेशन्स आने से समय खराब भी होता हैं. जैसे कोई जरूरी काम कर रहा हो और अचानक नोटिफिकेशन आ जाए, तो सबसे पहले उसे बंद करना पड़ता है फिर आगे काम शुरू करना पड़ता है. किसी वेबसाइट पर जब आप पहली बार विजिट करते हैं, तो आपसे वेबसाइट के नोटिफिकेशन के बारे में पूछा जाता है. अगर आपने ओके कर दिया, तो नोटिफिकेशन्स आना शुरू हो जाते हैं. अगर आपने गूगल क्रोम खोला है, तो किसी भी समय पॉपअप के जरिए नोटिफिकेशन्स मिलते रहते हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन्स को बंद करें.
Google Crome नोटिफिकेशन बंद करें
1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को ओपन कीजिये.
2. फिर राइट साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा.
3. वहां आप प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कीजिये.
4. नोटिफिकेशन लिखा होगा, आप उस पर क्लिक कीजिये.
5. फिर साइड में दिख रहे नोटिफिकेशन को टर्न ऑफ कर दीजिये.
6. इससे आपको सभी नोटिफिकेशन्स मिलना बंद हो जाएंगे.