Publish Date: 13 Aug, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: अपने यूजर्स को Facebook बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कई सारे फीचर्स पेश करता आया है। इनमें सबसे खास प्रोफाइल वीडियो फीचर है। यूजर्स इस फीचर के जरिए प्रोफाइल फोटो की जगह वीडियो अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि प्रोफाइल वीडियो के तौर पर केवल 7 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया जा सकता है। वीडियो gif, jpeg, png, psd, bmp, tiff, jp2, iff, wbmp और xbm फॉर्मेट में होनी चाहिए। अगर आप फेसबुक प्रोफाइल फोटो की जगह वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको प्रोसेस बताएंगे। इसकी मदद से आप प्रोफाइल फोटो की जगह वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
Android यूजर्स अपलोड करें प्रोफाइल वीडियो
1. प्रोफाइल वीडियो अपलोड करने के लिए फेसबुक ओपन कीजिये।
2. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिये।
3. अब आपको प्रोफाइल वीडियो का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कीजिये।
4. नई वीडियो लेने या फिर अपने फोन की गैलरी से वीडियो चुनने के लिए Take New Profile Video के ऑप्शन पर टैप कीजिये।
5. अब वीडियो एडिट कीजिये।
6. फिर सेव बटन पर क्लिक करके वीडियो सेव कीजिये।
7. इतना करते ही आपकी प्रोफाइल वीडियो सेव हो जाएगी ।
IOS यूजर्स अपलोड करें प्रोफाइल वीडियो
1. प्रोफाइल वीडियो अपलोड करने के लिए फेसबुक ओपन कीजिये।
2. फेसबुक ऐप के अंदर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिये।
3. नई वीडियो अपलोड करने के लिए Select profile वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
4. उस वीडियो का चुनाव करें, जिसे आप प्रोफाइल वीडियो के तौर पर लगाना चाहते हैं ।
5. अब आपको वीडियो एडिट करने का विकल्प मिलेगा।
6. वीडियो एडिट करके डन बटन पर क्लिक कीजिये।
7. आप मेक टेम्परेरी पर टैप करके एक टेम्पररी प्रोफाइल वीडियो भी ऐड सकते हैं।
8. इसके लिए आपको टाइम चुनना होगा।
9. आपको इतना करने के बाद सेव का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल वीडियो अपलोड हो जाएगी।