Tech Tips & Tricks: WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

Publish Date: 04 Jan, 2021
Tech Tips & Tricks: WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp’s Wallpaper Customisation Feature: हम सभी की ज़िन्दगी में कोई न कोई खास होता है जिसकी हर चीज़ को हम special करना चाहते है। उसको अच्छा feel करना चाहते है। तो आपकी इस ख़ुशी का ख्याल रखने के लिए WhatsApp ने नया फीचर लॉन्च किया है। अब WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इससे यूजर्स को न सिर्फ चैटिंग में आसानी होगी बल्कि, चैटिंग का अंदाज बदल जायेगा। नया फीचर खास तौर पर iOS यूजर के लिए है। जिसमें आप अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं। मतलब यूजर अपने हिसाब से कोई भी Wallpaper , WhatsApp कॉन्टैक्ट्स की चैट विंडो में लगा सकते हैं।

वही, नए ऑप्शन में यूजर्स हर चैट के लिए अलग Wallpaper के अलावा डार्क मोड में अलग Wallpaper भी लगा सकते हैं।

साथ ही यूजर्स Wallpaper की ओपेसिटी को भी एडिट कर पाएंगे। यूजर्स को 32 नए ब्राइट वॉलपेपर्स मिले है। साथ ही 29 नए डार्क वॉलपेपर्स मिले है। यूजर को कुल 61 कस्टम वॉलपेपर मिलेंगे। अब आपको बताते है कि आप कैसे इस नए फीचर को use कर सकते है।  यूजर को सबसे पहले फोन में WhatsApp के लेटेस्ट iOS वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।

How to Change Whatsapp Wallpaper

1.  आप  WhatsApp ओपन कीजिये ओर ऐप की सेटिंग्स में जाइये।

2. फिर आपको चैट और फिर चैट Wallpaper ऑप्शन पर टैप करना होगा।

3. आपको बता दे  अगर आपके iPhone में Dark Mode इनेबल है तो आप ऐप के डार्क मोड वॉलपेपर को सेलेक्ट कर पाएंगे या फिर फोन से कोई फोटो सेलेक्ट कर सकेंगे।

4. बस यही पर अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स के लिए Wallpaper बदला जा सकेगा।

5. अगर आप वॉलपेपर लाइट थीम के लिए बदलना चाहते हैं तो Dark Mode को ऑफ कीजिये फिर कस्टम वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके ज़रिये आप अपने फोन की गैलरी से किसी फोटो को वॉलपेपर बना सकते है साथ ही किसी सॉलिड कलर या फिर डिफॉल्ट डूडल बैकग्राउंड (Default doodle background) का ऑप्शन भी आपको मिलेगा।

 

तो यह बहुत ही आसान तरीका है अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगाने का इस नए फीचर को इस्तेमाल करके आप चैटिंग के अंदाज बदल सकते है।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept