Tehelka Exclusive Interview: बिग बॉस से चर्चित हुए तहलका उर्फ सनी आर्या से हर ज़िंदगी ने खास बात की। इस दौरान तहलका ने बिग बॉस के घर के बारे में कई बातें बताईं। उन्होने कहा कि बिग बॉस में अगर मेरे साथ दीपिका (तहलका की पत्नी) गई होती तो शायद गेम ही अलग होती। वहीं दीपिका ने बताया कि यदि वो बिग बॉस के घर के अंदर होतीं तो उनकी लड़ाई सबसे ज्यादा अभिषेक से होती।
Tehelka से जानें बिग बॉस के सदस्यों के बारे में
सनी ने अभिषेक के बारे में बात करते हुए कहा कि घर में 17 लोग थे लेकिन मेरी लड़ाई सिर्फ अभिषेक से हुई, क्योंकि वो हर किसी के मुंह पर आकर बात करता है और लड़कियों से भी बात करने का तरीका उसका गलत है। तहलका ने मुनव्वर और विक्की के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों की मास्टर माइंड हैं। मुनव्वर घर को चला रहे हैं। मुनव्वर घर में सबसे दमदार सदस्य हैं। मुनव्वर की गेम पर असर आयशा की वजह से पड़ा है। तहलका से इसी तरह की मज़ेदार बातें सुनने के लिए देखें यह वीडियो...