Tej Pratap On Tejashwi Yadav : बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी को हमने अर्जन माना था। तेजस्वी जी मुरली बजाकर दिखाएं। मान जाएंगे हम अर्जुन हैं वो कृष्णा हैं।’’ आगे उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अंदर किसका खून है? लालू यादव का खून है, तो आप समझिए कि अगर आप हमको जिताते हैं तो समझिए लालू यादव को जिताने का काम करते हैं।’’ इसके अलावा तेज प्रताप ने आरजेडी विधायक मुकेश रोशन पर तंज कसा और उन्हें बहरूपिया कहा।