Tej Pratap Yadav Viral Video : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भगवान शिव की आराधना में लीन दिख रहे हैं। वह भगवा वस्त्र पहनकर शिवलिंग के सामने पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को तेज प्रताप ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए थे और धाम परिसर में एक रील बनाई थी। यह रील वायरल होने के बाद विश्वनाथ धाम के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह नया वीडियो भी चर्चा का विषय बन गया है।