Weekly tech news: Telegram को ग्लोबली 1 अरब से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

Publish Date: 03 Sep, 2021
Weekly tech news: Telegram को ग्लोबली 1 अरब से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड
Weekly Tech News: Jagran Hi-Tech में स्वागत है आपका । टेक्नोलॉजी (Technology) दुनिया में कुछ न कुछ न खास होता ही रहता है तो इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास बताएँगे आपको। 
 
1. Telegram को ग्लोबली 1 अरब से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड
 
भारत में Telegram पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हुआ है। सेंसर टावर के मुताबिक अब इस Telegram ऐप को 1 अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये आंकड़ा दुनिया भर का है, लेकिन इसमें भारतीय यूजर्स का अहम रोल है। वॉट्सऐप की विवादित प्राइवेसी पॉलिसी के बाद भारत में टेलीग्राम को करोड़ों लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया और इस ऐप को इस वजह से भी एक बूस्ट मिला है। 2013 में Telegram शुरू किया गया था और अब ये वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर दे रहा है। टेलीग्राम ने 1 अरब डाउनलोड का माइलस्टोन 27 अगस्त को प्राप्त किया है। एक अरब से ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स की लिस्ट की बात करें तो इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, स्पॉटिफाई और नेटफ्लिक्स शामिल हैं। अब 1 अरब डाउनलोड की लिस्ट में टेलीग्राम का भी नाम जुड़ गया है।
 
Jagran Hi-Tech Podcast with Hema Shami
 
 
2. भारत में Android और IOS यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
 
'PUBG: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया' के सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, अब क्राफ्टन डेवलपर भारत में 'PUBG: New State' लॉन्च करने वाला है। Google Play Store और Apple App Store पर ये गेम पहले से ही प्री-रजिस्टर करने के लिए तैयार है और Android और iOS दोनों यूजर गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। बता दें फरवरी में इस गेम की घोषणा की गई थी, लेकिन सितंबर 2020 में लगाए गए 'PUBG मोबाइल इंडिया' पर बैन के कारण ये गेम लॉन्च नहीं हो सका था।
 
 
3. Twitter ने Super follows फीचर किया लॉन्च
 
Twitter ने बुधवार को IOS यूजर्स के लिए खास फीचर जारी किया है, जिसका नाम Super Follows है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने फॉलवर्स के साथ कंटेंट साझा करके हर महीने कमाई कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि सुपर फॉलो फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
 
 
4. 5 अक्टूबर से Windows 11 रोल आउट शुरू
 
Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। पांच अक्टूबर से यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा। इस दिन से सिस्टम में विंडो अपग्रेड की जा सकेगी। यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। खासतौर पर इसमें एंड्रॉयड ऐप्स का भी सपोर्ट दिया गया है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। विंडोज मार्केटिंग के जनरल मैनेजर आरोन वुडमैन के मुताबिक Microsoft प्रीव्यू करेगी और कुछ महीनों में एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट और एक्सेस सिर्फ विंडोज इनसाइडर तक ही होगा।
 
5. LinkedIn 'स्टोरीज़' फीचर को करने जा रहा है बंद
 
LinkedIn 'स्टोरीज़' फीचर को हटा रहा है जिसे उसने पिछले साल विशेष रूप से अपने मोबाइल यूजर के लिए पेश किया था, जिसने उन्हें प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो पोस्ट करने की permission दी थी। Microsoft के स्वामित्व वाली कंपनी ने घोषणा की है कि परिवर्तन 30 सितंबर से लागू होगा। लगभग एक साल पहले लॉन्च की गई, लिंक्डइन स्टोरीज़ ने Facebook और Instagram की नकल की और अपने यूजर्स को 24 घंटों के बाद गायब होने वाले प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो पोस्ट करने की permission दी। Twitter ने पिछले साल फेसबुक और Instagram स्टोरीज को टक्कर देने के लिए Fleets भी लाए, हालांकि Fleets पिछले महीने स्थायी रूप से गायब हो गए।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept