Maharashtra Hindi Language Controversy: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में हिंदी ‘‘थोपे जाने’’ जाने को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह भाषा के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। ऐसा ही आरोप उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी लगाया है। उन्होंने त्रि-भाषा फार्मूले और हिंदी ‘‘थोपे जाने’’ के सरकार के कदम का कड़ा विरोध किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘हम किसी भाषा का विरोध या उससे नफरत नहीं करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी भी भाषा को थोपने की अनुमति देंगे। हम हिंदी थोपे जाने का विरोध करते हैं और यह जारी रहेगा।’’