CAA : भारत सरकार ने नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 को लागू कर दिया है। इस कानून के देश में लागू होते ही विपक्ष सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहा है। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार और तमिलागा वेट्री कड़गम (टीवीके) पार्टी के नेता थलापति विजय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सीएए का खुलकर विराेध किया है और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। थलापति इस कानून से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है।
थलापति विजय ने अपने बयान में कहा, 'ऐसे माहौल में जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं, भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं है।' उन्होंने अपने बयान में तमिलनाडु सरकार से अपील भी की है कि वो यह बात सुनश्चित करें कि ये कानून हमारे राज्य में लागू न हो। बता दें कि पिछले महीने 2 फरवरी को उन्होंने राजनीति में आने का ऐलान किया था और अपनी नई पार्टी की घोषणा भी की थी। विपक्ष के कई नेता सीएए का विरोध कर चुके हैं और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस कानून को लागू करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।
थलापति विजय की अगली फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है, जिसका पोस्टर पहले ही शेयर कर दिया गया है। इसके अलावा राजनीति में जाने से पहले उनकी आखिरी फिल्म थलापति 69 होने वाली है, जो कि एक पोलिटिकल सटायर फिल्म होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म के बाद थलापति किसी भी फिल्म में नजर नहीं आएंगे और वह पूरी तरह सिर्फ अपने राजनीतिक करियर पर ही फोकस करेंगे।
Tamil Nadu Politics: BJP-AIADMK में Alliance पर क्या बोले PM Modi? ...
Rupee Symbol Controversy : Pawan Kalyan एमके स्टालिन पर हिन्दी विवाद को ...
Tamil Nadu Stalin Rupee Symbol: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बजट से हटाया ...
Good Bad Ugly Teaser : नए अवतार में नजर आए अजित कुमार, सिनेमाघरों ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत