फिलीपींस के एक चर्च के बाहर हुए दो बम धमाकों में 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 77 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। पहला धमाका रोमन कैथोलिक कैथेड्रल के अंदर और दूसरा बाहर हुआ। इससे सड़क पर शव बिखरे नजर आए। राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया मृतकों में सैनिक और नागरिक दोनों शामिल हैं। गंभीर घायलों को विमान से नजदीक के जमबोआंगा सिटी ले जाया गया है। इन बम धमाकों के बाद रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने अलर्ट जारी किया गया है। सभी धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।