The Hundred Schedule 2021 : बीच मैदान पर नहीं होगा टॉस, 100 गेंद वाले इस टूर्नामेंट के नियम जानकार हो जाएंगे हैरान

Publish Date: 14 Jul, 2021
Google The Hundred Schedule 2021 : बीच मैदान पर नहीं होगा टॉस, 100 गेंद वाले इस टूर्नामेंट के नियम  जानकार हो जाएंगे हैरान

 

THE HUNDRED : इंग्लैंड में अगले हफ्ते (21 जुलाई)से क्रिकेट का नया अवतार शुरू होने वाला है। हम यहां टी10 या टी20 क्रिकेट की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि 100 गेंद वाले टूर्नामेंट की नींव 21 जुलाई (The Hundred 2021 dates) से इंग्लैंडमे रखी जाएगी। इस टूर्नामेंट का नाम द हंड्रेड (THE HUNDRED) रखा गया है। जिसके सभी नियम (The Hundred cricket rules) तैयार हो चुके है और पहले ही सार्वजनिक भी कर दिया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 के बाद अब सिर्फ 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट का फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इस लीग में काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है।

इस टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच को 100 गेंदों तक सीमित रखा गया है, वहीं THE HUNDRED के पहले सत्र में सिर्फ 5 गेंदों का ओवर होगा। गेंदबाज लगातार 10 गेंद भी फेंक सकता है, लेकिन गेंदबाज को 5 गेंद होने यानी ओवर खत्म होने पर अंपायर अपने पास मौजूद सफेद कार्ड को ऊपर उठाकर संकेत कि गेंदबाज के कोटे की पांच पूरी हो चुकी है। इसके अलावा THE HUNDRED में पावरप्ले 25 गेंदों को होगा, इस दौरान खिलाड़ी 20 गज के घेरे के बाहर रह सकेंगे।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी आईपीएल के अलावा किसी भी और टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ी इसमें खेलती हुई नजर आ सकती है। इस टूर्नामेंट में पुरुषों की टीमें के साथ महिला टीमों को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जाएगी।

टूर्नामेंट की 8 टीमें इस प्रकार है (The Hundred Teams)

1. बर्मिंगम फीनिक्स
2. लंदन स्प्रिरिट
3.मैनचेस्टर ओरिजनल्स
4.नॉर्दन सुपरचार्जर्स
5. ओवल इनविनसिलबल्स
6.सदर्न ब्रेव
7.ट्रेंट रॉकेट्स
8.वॉल्श फायर

द हंड्रेडके नियम कुछ इस प्रकार है (The Hundred Cricket Rules)

  • इस टूर्नामेंटमें टी-20 फॉर्मेट(120) से 20 गेंद कम होंगी।
  • द हंड्रेड में बल्लेबाज 10 गेंद के बाद अपना छोर बदल सकते हैं। अभी ऐसा  6 गेंदों के बाद ही होता है।
  • इस टूर्नामेंट में एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद डाल सकता है। इसके अलावा एक पारी में कोई भी गेंदबाज 20 से ज्यादा गेंद नहीं फेंक पाएंगे।
  •  द हंड्रेड में पावरप्ले 25 गेंदों का होगा और इसके बाद ही 30 गज के दायरे से बाहर दो से ज्यादा खिलाड़ी लगाए जा सकते हैं।
  • इस टूर्नामेंटमें हर टीम के पास 2 मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम होगा। इस दौरान कोच भी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आएंगे।

Date

Match

Venue

21-Jul

Oval Invincibles v Manchester Originals (women’s)

Kia Oval

22-Jul

Oval Invincibles v Manchester Originals (men’s),

Kia Oval

23-Jul

Birmingham Phoenix v London Spirit

Edgbaston

24-Jul

Trent Rockets v Southern Brave

Trent Bridge

Northern Superchargers v Welsh Fire

Emerald Headingley

25-Jul

London Spirit v Oval Invincibles

Lord’s

Manchester Originals v Birmingham Phoenix

Emirates Old Trafford

26-Jul

Trent Rockets v Northern Superchargers

Trent Bridge

27-Jul

Welsh Fire v Southern Brave

Sophia Gardens

28-Jul

Manchester Originals v Northern Superchargers

Emirates Old Trafford

29-Jul

London Spirit v Trent Rockets

Lord’s

30-Jul

Southern Brave v Birmingham Phoenix

Ageas Bowl

31-Jul

Welsh Fire v Manchester Originals

Sophia Gardens

Northern Superchargers v Oval Invincibles

Emerald Headingley

01-Aug

Birmingham Phoenix v Trent Rockets

Edgbaston

London Spirit v Southern Brave

Lord’s

02-Aug

Oval Invincibles v Welsh Fire

Kia Oval

03-Aug

London Spirit v Northern Supercharger

Lord’s

04-Aug

Birmingham Phoenix v Oval Invincibles

Edgbaston

05-Aug

Manchester Originals v Southern Brave

Emirates Old Trafford

06-Aug

Welsh Fire v Trent Rockets

Sophia Gardens

07-Aug

Southern Brave v Northern Superchargers

Ageas Bowl

08-Aug

Oval Invincibles v Trent Rockets

Kia Oval

09-Aug

Birmingham Phoenix v Welsh Fire

Edgbaston

10-Aug

Manchester Originals v London Spirit

Emirates Old Trafford

11-Aug

Southern Brave v Welsh Fire

Ageas Bowl

12-Aug

Northern Superchargers v Manchester Originals

Emerald Headingley

13-Aug

Trent Rockets v Birmingham Phoenix

Trent Bridge

14-Aug

Oval Invincibles v London Spirit

Kia Oval

15-Aug

Trent Rockets v Manchester Originals

Trent Bridge

16-Aug

Southern Brave v Oval Invincibles

Ageas Bowl

17-Aug

Northern Superchargers v Birmingham Phoenix

Emerald Headingley

18-Aug

Welsh Fire v London Spirit

Sophia Gardens

20-Aug

Eliminator (both women’s and men’s)

Kia Oval

21-Aug

Finals (both women’s and men’s)

Lord’s

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept