The Kapil Sharma Show:
फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतज़ार था वो वह आ गया है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर एक बार अपने कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ जल्द टीवी पर लौट रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा और शो की अन्य कास्ट बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी और शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस शो में कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सब के साथ सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखाई दे रही हैं। तब से ही ऐसे सवाल आ रहे हैं कि सुमोना कहा हैं वो क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं। इन सभी सवालों के आने की पर अब सुमोना ने जवाब दिया है।
सुमोना ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा कि 'अगर किसी चीज को सही मौका नहीं देते हैं तो कभी नहीं समझ पाएंगे कि आपके लिए है भी या नहीं। फिर चाहे वो एक रिश्ता हो, कोई काम हो या शहर हो या नया अनुभव हो। भले ही आप इसमें अपनी जी जान लगा दें लेकिन ये सब तब भी आपके पास न टिके तो आप समझ लीजिए कि ये आपके लिए बना नहीं था। आप अफसोस के साथ सब चीजों से दूर चले जाएंगे और सोचेंगे कि मैंने इसमें बहुत एनर्जी लगा दी थी लेकिन आप बस यही कर सकते थे।'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'यह बहुत भयानक एहसास है कि आप उस स्थिति से दूर हट गए क्योंकि आप जानते हैं कि उस चीज में और ज्यादा अच्छा काम कर सकते थे। तो, सब कुछ पीछे छोड़कर अपने अंदर साहस खोजें और आगे बढ़ने का चांस लें, अपने अगले पड़ाव के लिए प्रेरणा खोजें, एक जब ये कर लें तो अपने आपको उसमें झोंक दें और कभी पीछे मुड़कर ना देखें।'
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत