South Indian Cinema : पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों इंडस्ट्री का भौकाल देखने को मिला है। एक के बाद एक ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हई, जिसने दुनियाभर में साउथ इंडस्ट्री का नाम रोशन करने के साथ ही कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। साल 2024 की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही रही है। साल की शुरुआत होते ही तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ और महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई। लेकिन अभी कई सारी बिग बजट पैन इंडिया फिल्में हैं, जो अभी तक रिलीज ही नहीं हुई है। फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, रामचरण की ‘गेम चेंजर’, कमल हासन की ‘इंडियन 2’ समेत कई मेगा बजट फिल्में शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है जबकि कुछ का इंतजार है।
इस आर्टिकल में हम साउथ की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने रिलीज से पहले ही नॉर्थ इंडिया बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। इन 5 फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं जहां एक तरफ बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है, तो वहीं इन साउथ फिल्मों की रिलीज का एक-एक दिन गिना जा रहा है। आईए जानते हैं वो 5 फिल्में जिनके हिंदी थिएट्रिकल राइट्स करोडों में बिके हैं।
प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ बजाया जा रहा है। फिल्म को 9 मई को रिलीज किया जाना है लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट बदलने पर विचार कर रहे हैं। तेलुगु360 डॉट कॉम की खबर के अनुसार, ये फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा रहा है। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। पिंकविला की खबर के अनुसार, कल्कि 2898 एडी फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ में बिके हैं। हालकिं, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के टीजर ने ही व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच खतरनाक बज बना हुआ है। रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म ने डिजिटल और हिंदी थिएट्रिकल राइट्स बेंचकर करोड़ों का बिजेसन किया है। पिंकविला की खबर के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने अनिल थडानी के एए फिल्म्स के साथ फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म के बजट की बात करें, ‘पुष्पा 2’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये का है।
RRR की सफलता के बाद रामचरण की अगली फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। रामचरण ‘गेम चेंजर’ फिल्म से फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रामचरण के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। पिंकविला की खबर के अनुसार, फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स करीब 75 करोड़ रुपये में बिके हैं। रामचरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी से फैंस को काफी उम्मीदें है।
RRR स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का पहला पार्ट इस साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं। RRR की सफलता के बाद से ही उनकी इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी राइट्स करीब 45 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
कमल हासन और शंकर की फिल्म ‘इंडियन’ का पहला पार्ट 1996 में रिलीज हुई था। फिल्म का दूसरे पार्ट जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। ये हिंदी र्केट में हिंदुस्तानी 2 के टाइटल के साथ रिलीज की जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स बेच दिए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि हिंदी राइट्स करीब 25 करोड़ में बिके हैं।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत