Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और सोशल मीडिया पर लगातार दुल्हा-दुल्हन की तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं। अभी हाल ही में एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो में दुल्हा मंडप में बैठा है और रस्मों से ज्यादा उसका ध्यान ट्रेडिंग डैशबोर्ड पर है। दुल्हे को ऐसे फोन पर चिपके देखकर नेटिजन्स उसके वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। दुल्हा और दुल्हन मंडप पर बैठें हैं और शादी की रस्में चल रहे हैं। लेकिन मंडप पर बैठे दुल्हे का ध्यान शादी से ज्यादा फोन पर है। वह फोन पर ट्रेडिंग डैशबोर्ड देख रहा है। पीछे से किसी ने दुल्हे का वीडियो बनाया और जूम करके फोन को दिखाया है। दुल्हा शादी के दौरान फोन में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव देख रहा है। इस वीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है और नेटिजन्स इस पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tradingleo.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा ‘द ट्रेडर्स’ है। इस वीडियो को अभी तक 426K लोगों ने देख लिया है। वहीं 426,398 लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो पर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई शादी का खर्चा निकाल रहा है।’ दुसरे यूजर ने लिखा है, ‘शादी में रुकावट के लिए खेद है क्योंकि दुल्हा तेज है।‘ वहीं एक अन्य यूजन ने लिखा है, ‘शादी रहने दो भाई ट्रेडिंग ही कर लो।‘
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Share Market News Today: SEBI Imposes Ban on Jane Street Over Market Manipulation Allegations ...
Market Terminology: What is the Head and Shoulders Pattern and How to Utilise it in ...
Share Market Advice: IT, Pharma Stocks Witness Decline, Expert Share Insights on Where to Invest ...
Aapke Share Hamari Rai : Banking Stocks में दबाव, Mid-Cap & Small-Cap में ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत