West Bengal में गुरुवार को उप-चुनावों के नतीजे आए. जहां टीएमसी ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की. इस बीच एक बार फिर यहां हिंसा देखने को मिली है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर गुंडागर्दी दिखाई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीजेपी जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा (Falguni Patra) के घर और कारों में तोड़फोड़ की. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में Falguni Patra ने बताया कि TMC कार्यकर्ताओं ने उनके घर में तोड़-फोड़ की. उनकी कारों को भी छति पहुंचाई. उन्होंने बताया कि जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. Falguni Patra का घर बैरकपुर में है और उनका विधानसभा क्षेत्र नैहाटी है.