TMKOC:
टीवी का सबसे चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनदकट (Raj Anadkat) इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की काफी खबरें आ रही थीं। लेकिन अब इन दोनों ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। उनके बाद ही राज ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी राय कखी है।
मुनमुन दत्ता ने लिखा है, 'आप लोगों को काल्पनिक खबरें लगाने का अधिकार किसने दिया हैl आप लोग किसी के भी बारे में बिना उनकी अनुमति के खबरें कैसे लिख सकते हैंl आप लोगों के कारण जो मानसिक वेदना होती है, इसका दोषी कौन हैl आप लोग किसी के अंतिम यात्रा पर टीआरपी के लिए किसी की बेटे या किसी के प्यार के खो जाने पर दुखी महिला के चेहरे पर कैमरा लगाने से नहीं रुकतेl आप लोग अपने खबरों को सेंसेशनल बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन क्या आप लोग उनके जीवन में आई परेशानियों के लिए जिम्मेदारी लेंगे अगर नहीं तो आप लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिएl'
मुनमुन दत्ता के बाद राज ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि- 'हर किसी के लिए, जो लगातार मेरे बारे में लिख रहा है, सोचिए...आपकी मनगढ़ंत खबरों (झूठी) से मेरे जीवन में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना मेरे जीवन के बारे में।'
Munmun Dutta Biography: Babita Ji from ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’; Know her age, family, ...
Shailesh Lodha to quit TMKOC; Know the reason why, fans call it downfall of Taarak ...
Watch Pratik Sehajpal and Umar Riaz quest to impress Munmun Dutta in The Khatra Khatra ...
Munmun Dutta on Bigg Boss 15, tells who is her favourite on the show ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत