TMKOC: Munmun Dutta और राज अनदकट ने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Publish Date: 13 Sep, 2021
Instagram TMKOC: Munmun Dutta और राज अनदकट ने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

TMKOC:

टीवी का सबसे चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनदकट (Raj Anadkat) इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की काफी खबरें आ रही थीं। लेकिन अब इन दोनों ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। उनके बाद ही राज ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी राय कखी है। 

 

Munmun Dutta Instagram Post


मुनमुन दत्ता ने लिखा है, 'आप लोगों को काल्पनिक खबरें लगाने का अधिकार किसने दिया हैl आप लोग किसी के भी बारे में बिना उनकी अनुमति के खबरें कैसे लिख सकते हैंl आप लोगों के कारण जो मानसिक वेदना होती है, इसका दोषी कौन हैl आप लोग किसी के अंतिम यात्रा पर टीआरपी के लिए किसी की बेटे या किसी के प्यार के खो जाने पर दुखी महिला के चेहरे पर कैमरा लगाने से नहीं रुकतेl आप लोग अपने खबरों को सेंसेशनल बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन क्या आप लोग उनके जीवन में आई परेशानियों के लिए जिम्मेदारी लेंगे अगर नहीं तो आप लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिएl'


Raj Anadkat Instagram Post 


मुनमुन दत्ता के बाद राज ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि- 'हर किसी के लिए, जो लगातार मेरे बारे में लिख रहा है, सोचिए...आपकी मनगढ़ंत खबरों (झूठी) से मेरे जीवन में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना मेरे जीवन के बारे में।'




 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept