IPL Records and Stats of All Time : आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और दूसरे चरण का शेड्यूल बीसीसीआई लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद करेगा। पिछले 16 सीजन पर नजर डालें तो, इस दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक लगाए तो किसी ने सबसे अधिक रन बनाए। किसी कप्तान ने अपनी टीम को सबसे अधिक बार आईपीएल का खिताब दिलाया तो किसी गेंदबाज ने एक ही ओवर में सबसे अधिक विकेट लिए।
आईपीएल में हर साल कुछ रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन कुछ कीर्तिमान ऐसे हैं जिन्हें तोड़ पाना इतना आसाना नहीं होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपके साथ आईपीएल के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन प्रतीत होता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीए के इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और उन्होंने इस सीजन में लगातार 9 मुकाबले जीते थे। आईपीएल 2015 में कोलकाता की टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, जिससे उनका रिकॉर्ड 10 मैचों पर जा पहुंचा था। कोलकाता टीम का यह रिकॉर्ड अब तक कोई टीम तोड़ नहीं पाई है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल दो ही खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 से अधिक निजी स्कोर बनाया बनाया है। पहले नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन की शानदार पारी खेली थी। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई इस पारी में उन्होंने 17 छक्के भी लगाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैकुलम का नाम सामने आता है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 158 रनों की लाजवाब पारी खेली थी
अभी तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें से चेन्नई की टीम ने 14 बार टूर्नामेंट में जीत के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। यह चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है। सीएसके ने 14 सीजन में से 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है। 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सीएसके 5 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। इस सूची में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं, जो 10 बार प्लेऑफ में पहुंची में पहुंची है।
क्रिस गेल मैदान में हो तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पीसनें छूट जाते हैं। 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। कई बल्लेबाज 40 से कम गेंद में शतक बना चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।
विराट कोहली का नाम इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। कोहली ने आईपीएल 2016 में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने पूरे सीजन में खेले गए 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत