Pushpa 2 Trailer in Hindi : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर आखिरीकार रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इसका काफी लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर को मुंबई या हैदराबाद में नहीं बल्कि पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया। पूरी टीम ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए पटना के गांधी मैदान में मौजूद रही। पहली बार ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़े बजट की फिल्म के लिए मेकर्स ने लॉन्च के लिए बिहार को चुना है। ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को शाम 6:03 बजे गांधी मैदान में रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं और कुछ तो इसे पहले भाग से भी बेहतर बता रहे हैं।
'I am super excited for December 5th for you all to see this film ❤️🔥'
— Pushpa (@PushpaMovie) November 17, 2024
National Crush @iamRashmika at the #Pushpa2TheRuleTrailer launch event ✨#Pushpa2TheRuleTrailer out now ❤️🔥
▶️ https://t.co/FKXAngle5q#Pushpa2TheRule#Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/e9i2HaiBZD
2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है। उनकी चाल ढाल का अंदाज भी पहले ही जैसा है। लेकिन इस बार डायलॉग पहले से भी ज्यादा दमदार है। एक डायलॉग में सुनने को मिलता है, "पुष्पा, ढाई अक्षर, नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा है।" ट्रेलर देखकर ये बात तो साफ हो गई है कि पिछली बार की तुलना में इस बार एक्शन काफी ज्यादा देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर को फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है। ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को हिंदी समेत कई भाषओं में रिलीज होगी।
साल 2021 में ‘पुष्पा’ की भारी सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ग्लोबल स्टार बन गए। ऐसा पहली बार हुआ था कि उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बाहर भी इतनी लोकप्रियता मिल रही थी। इतना ही नहीं उन्हें अपने शानदार अभिनय किए लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला भी मिला था। यही वजह है कि ट्रेलर को पटना में रिलीज किया गया है। पटना के गांधी मैदान में इस इवेंट में शामिल होने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने इवेंट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
🚨This is Crazy#Pushpa2TrailerLaunch #AllluArjun #Pushpa2TheRule #AlluArjunInPatna pic.twitter.com/vn4xb45Ssw
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पास बांटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। लोग पास पाने के लिए इतने बेताब थे कि भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग एक-दूसरे से उलझते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर्र ने लिखा, “हमें बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ करना चाहिए।’
South Cinema : एटली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, एनाउंसमेंट वीडियो ...
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
Pushpa 2 Worldwide Collection : रिलीज के एक महीने बाद भी 'पुष्पा 2' ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत