Triumph Scrambler 400X Review in Hindi : फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप भी नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। Triumph ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है। यह बाइक जुलाई में ही अनवील हो गई थी लेकिन कीमत से अब पर्दा उठा है। Triumph Scrambler 400X बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 2.63 लाख रुपए है।
Triumph Scrembler 400X बाइक में 400 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंग सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 40 पीएस की मैक्सिमम पावर और 37.5 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट बेहद ही आसानी से कर सकता है। बाइक का लुक भी काफी शानदार है। बाइक के फ्रंट में और रियर में क्रमश: एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। वहीं साइड इंडिकेटर भी मिल जाता है। इतना ही हैंडल बार के बीच में एक स्क्रोल बार भी दिया है, जो इसलिए दिया है कि किसी भी एक्सीडेंट के दौरान राइडर्स का सिर सीधे हैंडलबार से न टकराए। Triumph Scrembler 400X बाइक के बारें में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।