Weekly tech news: Truecaller ने गार्जियन ऐप को ग्लोबल लॉन्च किया

Publish Date: 04 Mar, 2021
Weekly tech news: Truecaller ने गार्जियन ऐप को ग्लोबल लॉन्च किया

Weekly Tech News: Jagran Hi-Tech में स्वागत है आपका। टेक्नोलॉजी (Technology) दुनिया में कुछ न कुछ न खास होता ही रहता है तो इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास बताएँगे आपको। 

 

 

 

1. Truecaller ने गार्जियन ऐप को ग्लोबल लॉन्च किया 

दुनिया भर में स्वीडन की कंपनी Truecaller काफी पॉपुलर ऐप है। अब एक नया ऐप Truecaller ने लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का नाम Guardians रखा गया है।  Guardian ऐप को ग्लोबल लॉन्च किया जा रहा है।  Truecaller के मुताबिक 15 महीने में स्टॉकहोम और इंडिया की टीम ने Guardian ऐप को मिल कर बनाया है। कंपनी का कहना है कि Guardian ऐप  महिला सुरक्षा को लेकर खास तौर पर तैयार किया गया है। Truecaller के को-फाउंडर और सीईओ Alan Mamedi ने कहा है कि लोकेशन शेयरिंग के सैकड़ों ऐप्स मार्केट में हैं। लेकिन Guardians ऐप बहुत काम है। Guardian ऐप के माधयम से आप Always Share लोकेशन सेलेक्ट करके अपने गार्जियन के साथ हमेशा लोकेशन शेयर कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन इसमें ये भी है कि आप कहीं जा रहे हैं तब ही लोकेशन शेयर करें।  इमरजेंसी पड़ने पर भी लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन है। लोकेशन शेयरिंग के साथ Guardian ऐप आपके मोबाइल की बैटरी और नेटवर्क का स्टेटेस भी अगले को मिलता है. ताकि ये समझ सकें कि फोन कब तक चलेगा। 


2. 4 मार्च को Realme Narzo 30 Pro 5G की पहली सेल 

4 मार्च को Realme Narzo सीरीज के पहले 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro 5G की पहली सेल है। सेल 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। Realme Narzo सीरीज के पहले 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro 5G की बिक्री Realme वेबसाइट और Flipkart पर फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह मिड-रेंज का सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है। 


3. 2023 में Apple का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च होगा 

पिछले साल दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iphone 12 सीरीज को पेश किया था। खबर है कि कंपनी Apple अपना पहला फोल्डेबल फोन लाने की योजना बना रही है। फोल्डेबल फोन से संबंधित कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब ऐप्पल डिवाइस के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने ऐप्पल के फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग के बारे में बताया है। मिंग-ची कुओ का दावा है कि ऐप्पल 2023 में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा।

4. Amazon को बदलना पड़ा अपना Logo

भारी विवाद के चलते ई-कॉमर्स साइट Amazon को अपना Logo बदलना पड़ा है। पब्लिक की तरफ से Amazon के logo को निगेटिव फीडबैल मिल रहा था। इसके बाद Amazon ने अपने App के logo को बदलने का फैसला लिया है। 25 जनवरी 2021 को Amazon के नये logo को लॉन्च किया था। Amazon के नये logo को लॉन्च के बाद से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में करीब एक माह की आलोचना के बाद कंपनी ने logo को बदल दिया  है। 

5. अब पुराने फोटोज भी एक्सप्रेशन देंगे 

अब आपके पुराने फोटोज एक्सप्रेशन देंगे। अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसके ज़रिये पुराने फोटोज में दिखने वाले चहरे मुस्कुरा देंगे और आंखें भी झपकेंगी। टेक कंपनी MyHeritage ने इस टेक्नोलॉजी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया है। यह एक खास एनिमेशन टेक्नोलॉजी है।  Deep Nostalgia इस टेक्नोलॉजी का नाम रखा गया है। 

6. Twitter लेकर आया नया ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces 

जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Twitter नया ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces लेकर आया आ रहा है। ट्विटर ने कहा कि वो भारत में एंड्रॉइड यूजर के लिए नए ऑडियो फीचर 'Spaces' की टेस्टिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ऑडियो-चैट ऐप clubhouse से मिलता जुलता है । ट्विटर ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces पर तेजी से काम कर रहा है।
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept