World News : ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। तख्तापलट की कोशिशों के आरोपों का सामना कर रहे बोल्सोनारो के घर पर शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को ब्राजील पुलिस ने छापा मारा। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब बोल्सोनारो के समर्थक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर नाराजगी जता रहे हैं। ट्रंप इसी कार्रवाई को आधार बनाकर ब्राजील पर टैरिफ़ लगाने की बात कह रहे हैं, जिससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। यह घटनाक्रम ब्राजील की आंतरिक राजनीति में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावनाओं को भी दर्शाता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….