Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने हमले किए। इस हमले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है उसने कहा है कि वह तय समय पर भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। इसके बाद तुर्की ने पाकिस्तान को समर्थन किया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘‘हम पाकिस्तान और भारत के बीच घटनाक्रम पर चिंता के साथ नजर रख रहे हैं। भारत द्वारा कल रात (6 मई) किया गया हमला एक व्यापक युद्ध का खतरा पैदा करता है। हम ऐसे भड़काऊ कदमों और नागरिकों तथा नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए हमलों की निंदा करते हैं।’’