इस वीडियो में हम TVS Apache RTR 200 BS6 Road Test के Review के बारे में बात करेंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको इसकी खूबियां बता देते हैं। Apache RTR 200 4V में 197.75CC सिंगल-सिलिंडर मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 8,500 rpm पर मैक्सिमम 20.5 PS का पावर प्रॉड्यूस करती है। वहीं, 7,000 rpm पर यह 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। Apache RTR 200 4V में कनेक्टेड क्लस्टर, इंफॉर्मेशन कंट्रोल स्विच, रेसिंग इंस्पायर्ड डेकल्स के साथ गोल्ड फिनिश रेसिंग चेन और फ्लाई स्क्रीन दी गई है। नई अपाचे को आप TVS Connect ऐप से जोड़ सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।