U19 World Cup 2024 Final, IND vs AUS : अंडर-19 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 1 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब रविवार यानी 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में फाइनल मुकाबला खेला जाना है। 6 महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबाला खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से अंडर-19 वर्ल्ड कप में उतरेगी।
भारतीय फैंस को डर सता रहा है कि कहीं फिर एक बार वहीं ना हो जाए जो पुरुष वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हुआ था। दरअसल, भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जीत थे लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया से फिर एक बार उसका आमना-सामना होना है। ऐसे में फैंस की धड़कने फिर एक बार बढ़ने लगी है।
साल 2000 में पहली बार अंडर-19 टीम इंडिया ने इस मेगा-टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विजय बनी थी। 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती। 2016 से टीम इंडिया लगातार फाइनल में पहुंच रहा है। भारत अब तक कुल 5 बार यह खिताब जीत चुका है।
U19 Women T20 WC Schedule : अंडर-19 विश्व कप का शेड्यूल जारी, पहला ...
Current Affairs 13 February 2024: UPI in Sri Lanka, Australia won ICC U-19 World Cup ...
U19 World Cup Final : भारत का फिर टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने टीम ...
INDU19 vs AUSU19 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत