Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखण्ड चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं क्योंकि अब चुनाव होने में महज कुछ ही घण्टे शेष रह गए है और ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं की नजरें हर एक वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं। UK Election 2022 को लेकर लोगों के बीच भी इस चुनाव का रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं। प्रदेश की जनता के बीच चुनावों को लेकर पूरा उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। वहीं रुद्रप्रयाग जनपद (Rudraprayag District) की केदारनाथ विधानसभा (Kedarnath assembly) सीट पर इस बार क्या माहौल रहने वाला हैं, जनता की सरकार से क्या मांगे और अपेक्षाएं हैं , उनकी समस्याओं और स्थानीय लोगों के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आगामी चुनावों पर बात की गयी।
बेरोजगारी, महंगाई और पलायन हैं बड़ी समस्याएं- स्थानीय निवासी
जिसमे स्थानीय लोगों ने प्रदेश और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि इस बार यहां की जनता विकास के मुद्दों पर वोट करेगी। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को बड़ी समस्या बताते हुए इसे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बताई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी बड़े स्तर पर हैं साथ ही महंगाई भी बहुत हो गयी हैं। जिससे निम्नवर्गीय और मध्यमवर्गीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
Educated नेता को चुनेगी जनता - उत्तराखण्ड निवासी
लोगों का कहना है कि इस बार हम उस नेता को चुनेंगे जो हमारी समस्याओं और मुद्दों को सुनेगा और उन पर ध्यान भी देगा। लोगों ने बताया कि हमारी आगामी विधायक से यह मांग हैं कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे ताकि क्षेत्र के लोग पलायन करने पर मजबूर न हो सके। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से काफी अलग और हटकर होने वाला है। लोगों का कहना है कि प्रदेश की जनता शिक्षित व्यक्ति को ही अपना नेता चुनेगी, जो उत्तराखण्ड के वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए सकारात्मक काम करे।