UK Voting Age : ब्रिटेन सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की सरकार ने 16-17 साल के युवाओं को भी वोट देने का अधिकार दे दिया है। सरकार का मानना है कि बहुत सारे इस उम्र के युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एंजेला रेयनर ने कहा, ‘‘बहुत लंबे समय से हमारे लोकतंत्र में जनता का विश्वास कम हुआ है और हमारी संस्थाओं में विश्वास कम होता गया है। हम भागीदारी की बाधाओं को दूर करने के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अधिक लोगों को ब्रिटेन के लोकतंत्र में शामिल होने का अवसर मिले। हम 16 साल के बच्चों को मतदान का अधिकार देने के अपने घोषणापत्र के वादे को पूरा कर रहे हैं।’’