UPI Payment New Rules : डिजिटल युग में यूपीआई (UPI) ने हमारे लेन-देन को वाकई बेहद सरल बना दिया है। अब न तो बैंक की लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और न ही नकद पैसे साथ लेकर चलने की चिंता। पलक झपकते ही हम किसी को भी पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल ऐप से बैंकिंग इतनी आसान हो चुकी है कि अब छोटे से छोटे भुगतानों के लिए भी लोग यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ध्यान दें! 1 अगस्त से यूपीआई से जुड़े कुछ ज़रूरी बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो हर यूजर को प्रभावित करेंगे। अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो इन नए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए जानें कौन-कौन से बदलाव आपको सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं।