Dubai के बीच पर Urfi Javed ने पहना सूट-सलवार, फैंस बोले- सूरज पश्चिम से कैसे उग गया

Publish Date: 16 Dec, 2022
Dubai के बीच पर Urfi Javed ने पहना सूट-सलवार, फैंस बोले- सूरज पश्चिम से कैसे उग गया

Urfi Javed: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सेलिब्रिटीज की जब भी बात होती है, तो इस लिस्ट में एक नाम  उर्फी जावेद का भी होता है। उर्फी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में से एक है। इसके पीछे की वजह उनका आएदिन अपनी बोल्ड फोटो और आतंरगी ड्रेस को लेकर चर्चे में बने रहना है।

उर्फी को इंस्टाग्राम ऐप पर 39 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है, तो लोग उनकी फोटो और वीडियो को बहुत पसंद भी करते है। हालांकि, उर्फी की ज्यादातर पोस्ट विवादों से भी घिरी होती है। 

उर्फी की इस वीडियो ने फैंस को चौंकाया 

उर्फी कुछ अलग और हटकर ड्रेस पहनने को लेकर जानी जाती है। कभी ब्लेड तो कभी स्मार्टफोन की ड्रेस पहनने वाली उर्फी पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एकबार फिर चर्चा का केंद्र बन गयी है। जिसकी वजह यह है कि आमतौर पर अपने बोल्डनेस से जलवे बिखेरने वाली उर्फी का रूप पूरी तरह से बदल गया है। दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वे दुबई के बीच पर टहलती हुई दिख रही हैं। 

उर्फी ने पहना सलवार-सूट 

खास बात तो यह है कि इस बीच पर उर्फी ने शॉर्ट कपड़े नहीं, बल्कि सलवार-सूट पहना हुआ है। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने दुपट्टा भी पहना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने जो सूट पहना हुआ है, वह फुल स्लीव्स वाला है। जिस कारण उनके शरीर का कोई हिस्सा नहीं दिख रहा है। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा हैं, “ 'उर्फी एक दूसरे जहां में..' (Urfi in a parallel universe).

उर्फी के इस रूप को देखकर लोग हुए हैरान 

आमतौर पर उर्फी को अतंरगी कपड़ों में देखने वाले फैंस उर्फी के इस रूप को देखकर पूरी तरह से हैरान हो गए है। नेटिजंस उर्फी की इस वीडियो पर जमकर कमेंटबाजी कर रहे है। वीडियो के साझा किये जाने से अबतक कुल 2 मिलियन से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके है। यही नहीं, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी इस वीडियो पर लाइक भी किया है।

इसके अलावा कुछ लोगों ने उर्फी के लुक को जबरदस्त बताते हुए ऐसे ही कपड़े पहनने की बात कही। तो एक यूजर ने लिखा, क्या आप सच में उर्फी हो?, अन्य यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, ‘ मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं सपना देख रहा हूं। कुछ ने  बीच पर ऐसे कपड़े पहनने की वजह से उनकी इस वीडियो को पागलपन बताया।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept