Uttar Pradesh Elections :यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी और AIMIM प्रमुख और सांसद Asaduddin Owaisi पर जमकर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा, “भाजपा आने वाले चुनाव में आराम से जीत हासिल कर लेगी क्यूँकि अब उत्तर प्रदेश के इस घमासान में भाजपा के चाचा जान की एंट्री हो चुकी है।” राकेश टिकैतने Asaduddin Owaisi को भाजपा का चाचा जान बताया है।
टिकैत ने कहा, "बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है।" बता दें कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश में थे।
टिकैत ने आगे कहा, "इस सरकार को 'वोट की चोट' दी जानी चाहिए। फसलों के दाम नहीं, वोट नहीं का नारा भी दिया। इस मेगा रैली में यूपी और पड़ोसी राज्यों के किसानों ने भाग लिया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुजफ्फरनगर के सरकारी इंटर कॉलेज मैदान में केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Weather Update: IMD Issues Heavy Rain and Storm Alert in North India Including Delhi-NCR ...
Blinkit Gig Workers Go On A Strike In Varanasi; Demands Better Pay, Cotton Uniforms ...
UP News : Pilibhit की Masjid पर चलेगा Bulldozer! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, ...
UP News: 8 Accused Including BJP Leader Arrested in Gangrape Case in Kasaganj ...