Vaibhav Dange Podcast : Jagran TV ने Public Policy Expert on Infrastructure & Former Advisor NHAI वैभव डांगे जी से खास बात की। इस दौरान उन्होंने भारत में सड़कों के विकास के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि किस जिस तरह से एक मुहिम के तहत रोडमैप तैयार करते हुए सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों का काम किया है वह भारत की तरक्की में एक अहम योगदान है। साथ ही उन्होंने भविष्य में सड़क परिवहन की दिशा के बारे में भी अपनी बात रखी। इस एपिसोड में भारत के रोड ट्रांसपोर्ट और 2014 के बाद सड़क और परिवहन विभाग ने पूरे देश में कार्य किया है उसके बारे में खास चर्चा हुई। वैभव डांगे ने भारत की वैश्विक मंच पर स्थिति के बारे में भी बात की। इस तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...