CarryMinati Apologizes to Ajaz Khan: फेमस यूट्यूबर कैरीमिनाटी और बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान के बीच लफड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एजाज खान कैरीमिनाटी को उनसे मांफी मागने के लिए कह रहे हैं। दरअसल कैरीमिनाटी यूट्यूब पर रोस्ट वीडियोज डालते हैं। साल 2020 में उन्होंने एजाज खान खान को भी रोस्ट किया था। एजाज खान को कैरीमिनाटी का ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और उस समय भी उन्होंने इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। लेकिन इस बार आमना सामना होने पर उन्होंने कैरी को मांफी मागने के लिए कहा।
कैरी ने भी समझदारी दिखाते हुए मामले को ज्यादा तूल देना जरूरी नहीं समझा और एजाज खान से मांफी मांग ली। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारिप बी करते दिखाई दे रहे हैं।
दोनों के बीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एजाज खान ने अपने ही ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में दोनों को साथ में देखा जा सकता है। वीडियो शुरू होती है तो एजाज कान कहते हैं ‘ये कैरी है..इसने मुझे रोस्ट किया था। सॉरी बोल दे मेरे फैंस को’। इसके बाद कैरी कहते हैं ‘सर प्लीज’। फिर एजाज खान बोलते हैं कि ‘हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए, हर बिल में चूहा नहीं होता किसी किसी में सांप भी होता है’। इसके बाद कैरी बोलते हैं ‘अगर आपको बुरा लगा हो तो सॉरी’।
View this post on Instagram
एजाज खान के ऑफिशियल हैंडल से शेयर की गई वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 11 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग कैरीमिनाटी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘4 साल हो गए रोस्ट को अभी तक नहीं भुला पा रहा है’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘कैरी ने फेम देने से मना कर दिया’।
Wildest Crossovers Of 2024: From Ranveer Singh - Johnny Sins to Shraddha Kapoor - Andrew ...
Bigg Boss 18: Who is Rajat Dalal, The Controversial Influencer on Salman Khan’s Show ...
IESF x Big Bang Asia Open, by Skyesports, to stream on ZEE5 with $100,000 on ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत