Vidyut Jammwal ने शुरू की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की शूटिंग, शिवालेका ओबेरॉय भी आई नजर

Publish Date: 22 Jul, 2021
google Vidyut Jammwal ने शुरू की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की शूटिंग, शिवालेका ओबेरॉय भी आई नजर

Bollywood Actor विद्युत जामवाल अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। विद्युत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। फिलहाल तो अपने आगामी फिल्म खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) की शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी Filmfare अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है- #VidyutJammwal and #ShivaleekaOberoi starrer #KhudaHaafizChaper2 goes on floors today 


यहां देखें पोस्ट- 




आपको बता दें कि इससे पहले निर्देशक फारूक कबीर के साथ विदियुत को मुंबई में देखा गया था। उस दौरान अभिनेता विद्युत जामवाल व्हाइट शर्ट और व्हाइट ट्राउजर के साथ कैप पहन रखी थी। 


बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता विद्युत जामवाल एक खुफिया अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं। सस्पेंस से भरी यह मूवी सच्ची घटना पर बनाई गई है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत के खुफिया अधिकारियों ने Pakistani establishment को पूरी तरह हिला कर रख दिया था। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept