Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna : साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा होती रहती है। ऐसा बताया जाता है कि विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रिलेशनशिप में है। अब हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में शादी के प्लान को लेकर और रश्मिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा बात की है। उन्होंने बताया कि वो अभी पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं।
विजय देवरकोंडा ने फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो, तो एक्टर ने जवाब दिया, “ आप अंदरूनी लोगों से पूछिए।” वहीं जब उनसे रश्मिका के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा, मैनें रश्मिका के साथ ज्यादा काम नहीं किया है, मुझे ये करना चाहिए। क्योंकि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस और एक खूबसूरत महिला हैं। इसलिए केमिस्ट्री की कोई प्रोब्लम नहीं होनी चाहिए। विजय ने आगे कहा, वो बेहद मेहनती हैं। वे अपनी इच्छाशक्ति से किसी भी चीज को हरा सकती है। इसके साथ ही वह दयालु भी बहुत हैं और अपनी खुशी को प्राथमिकता देती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विजय देवरकोंडा पिछली बार फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में दिखे थे। वहीं, रश्मिका मंदाना और विजय के अफेयर की चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब उन्हें कई बार साथ में लंच करते और छुट्टियां मनाते देखा गया। कुछ समय पहले रश्मिका के जन्मदिन पर भी दोनों ने गुपचुप तरीके से एक साथ वक्त बिताया था। दोनों के एक ही जगह की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने उनकी पोल खोल दी। हालांकि, रश्मिका और विजय ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
South Cinema : रश्मिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर Vijay Deverakonda का ...
South Cinema : ‘किसी को फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया’, ‘एनिमल’ ...
Mysaa Movie : रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार, शेयर ...
Kuberaa Box Office Collection : धनुष की कुबेरा की आमिर खान की Sitaare ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत