Vijay Deverakonda Interview : साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हिंदी में इस फिल्म का नाम ‘साम्राज्य’ रखा गया है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसी बीच एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की है। आपको बता दें कि इन दिनों विजय का नाम रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब विजय ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
सिनेमा विकटन यूट्यूब चैनल से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, "रिश्ते हर चीज से ऊपर होते हैं।" उन्होंने यह भी जाहिर किया कि पिछले दो सालों में वे काफी मैच्योर हुए हैं और उन्होंने जिंदगी जीना भी सीखा है। उनका मानना है कि पहले वे ऐसे नहीं थे। यह बातचीत उनके बदले हुए दृष्टिकोण और जीवन के प्रति उनकी नई समझ को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा, ‘पहले मुझे अपने मम्मी-पापा, दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ वक्त गुजारने के लिए समय नहीं मिल पाता था। मुझे इस बात का अफसोस होता था। फिर मैंने सोचा कि इस अहसास के साथ नहीं जीना है। अब मैं अपने लोगों के लिए समय निकालने की कोशिश करता हूं। मैं अपने दोस्तों के लिए, मम्मी-पापा के लिए, अपने रिश्तों के लिए समय निकालता हूं।’
विजय देवरकोंडा अब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए समय निकाल रहे हैं, हालांकि इंटरव्यू में वह उनका नाम उजागर नहीं करते। पिछले कुछ सालों से विजय और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में रही हैं। ऐसी अटकलें भी थीं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अक्सर उन्हें कॉफी डेट, डिनर डेट और छुट्टियों पर एक साथ देखा गया है, जिसने उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा दी। इन तमाम मुलाकातों और चर्चाओं के बावजूद, रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है। उनकी केमिस्ट्री और साथ में बिताया गया वक्त फैंस के बीच हमेशा कौतूहल का विषय बना रहता है।
Samrajya Trailer : स्पाई बनकर भाई के खिलाफ जाएंगे विजय देवरकोंडा, ‘साम्राज्य’ में ...
Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर देखिए देशभक्ति से भरपूर शानदार ...
Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर करें शहीदों को नमन, शहीदों ...
South Cinema : विजय देवरकोंडा समेत इन सितारों को ED ने भेजा समन, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत