Samrajya Trailer : स्पाई बनकर भाई के खिलाफ जाएंगे विजय देवरकोंडा, ‘साम्राज्य’ में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे एक्टर

Publish Date: 28 Jul, 2025
Samrajya Trailer : स्पाई बनकर भाई के खिलाफ जाएंगे विजय देवरकोंडा, ‘साम्राज्य’ में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे एक्टर

Samrajya Trailer : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हिंदी में इस फिल्म का नाम 'साम्राज्य' रखा गया है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। निर्माताओं ने फिल्म का अंतिम ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। एक बार फिर विजय देवरकोंडा का एक्शन अवतार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर में ऐसा क्या खास है जो इसे इतना पसंद किया जा रहा है।

क्या है ट्रेलर में खास? 

'साम्राज्य' का ट्रेलर देखकर यह बात तो साफ हो गई है कि इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक स्पाई की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय को एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है, जहाँ उसकी जान को भी खतरा है। उसे इस तरह की विषम परिस्थितियों में लड़ने की ट्रेनिंग दी गई है, लेकिन वह एक ऐसी जगह पहुंच जाता है जहां हर इंसान राक्षस बन जाता है।

ट्रेलर में कुछ दृश्यों में श्रीलंका का ज़िक्र किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी जेल या किसी इलाके में घुसकर किसी मिशन को अंजाम देने के लिए भेजा जा रहा है। विजय का किरदार लोगों को बचाते हुए नजर आ रहा है। ट्रेलर में विजय के भाई का भी एंगल डाला गया है जो एक गैंगस्टर है, लेकिन विजय का किरदार उन्हें भगवान मानता है। दोनों आपस में लड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि 31 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 'साम्राज्य' की दो बार रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है। फिल्म में विजय के अलावा सत्यदेव कांचराना, भाग्यश्री बोरसे, रामवथ चिंटू, मनीष चौधरी और अयप्पा पी शर्मा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। विजय की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है, ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी।  

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept