Vijay Sethupathi's Maharaja Film Poster Release : 'जवान' में काली का करिदार निभाने वाले विजय सेतुपती ने नया धमाका कर दिया है। विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म 'महाराजा' से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस धांसू पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय सेतुपती का फिल्म में धमाकेदार किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के लिए चेन्नई में एक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया। फिल्म को नितिलन स्वामीनाथन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको विजय सेतुपती के अलावा ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नट्टी नटराज अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
#MaharajaFirstLook@Dir_nithilan @PassionStudios_ @TheRoute @Sudhans2017 @Jagadishbliss @anuragkashyap72 @Natty_Nataraj @mamtamohan @Abhiramiact @AjaneeshB @Philoedit @DKP_DOP @ActionAnlarasu @ThinkStudiosInd @infinit_maze @jungleeMusicSTH @Donechannel1 #VJS50FirstLook #VJS50… pic.twitter.com/7fF5Y2rDao
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) September 10, 2023
'महाराजा' में विजय सेतुपति के लुक की बात करें तो, वो कसाई का चाकू पकड़े सलूर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अभिनेता के शरीर पर खून के धब्बे और बैकग्राउंड में खड़े पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर को देखकर ऐसा लगा रहा है कि फिल्म किसी गंभीर मुद्दे पर बनी है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में विजय सेतुपति की बहुमुखी भूमिका होगी, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा।
'महाराजा' फिल्म के डायरेक्टर नितिलन ने कहा, 'इस कहानी पर विश्वास करने और कड़ी मेहनत करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद। ममता मोहनदास और अनुराग कश्यप को धन्यवाद जो फिल्म में अभिनय करने के लिए राजी हुई. विजय सेतुपति न सिर्फ एक महान अभिनेता हैं। एक महान इंसान भी है। यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने मुझे अपनी पचासवीं फिल्म में मौका दिया। मैं निश्चित रूप से इसे एक ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो निर्माताओं को तीन गुना मुनाफा देगी।' फिल्म की रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं हटाया गया है। आपको बता दें कि विजय सेतुपति ने हाल ही में रिलीज फिल्म 'जवान' में एक घातक खलनायक की भूमिका निभाई है। सिनेमाघरों में जवान रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
Maharaja Box Office Collection (China) : विजय सेतुपति की फिल्म ने चीन में ...
Vijay Sethupathi की 50वीं फिल्म का टाइटल लुक हुआ जारी, इन स्टार्स के ...
Know about Shalini Pandey,Arjun Reddy actress to make Bollywood debut with Jayeshbhai Jordaar ...
Bollywood Updates: From Mira Rajput's personal Life to Kangana Ranaut's Lock Upp, Catch all the ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत