Vijay Sethupathi's 50th film titled Maharaja : विजय सेतुपति उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपने शानदार अभिनय से किसी का भी दिल जीत लें। कॉलीवुड स्टार को आखिरी बार फ़र्ज़ी में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस करते हुए देखा गया था। वहीं अब विजय सेतुपति निर्देशक एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सेतुपति अपनी 50वीं फिल्म, जिसे वीजेएस 50 कहा जाता है, के कारण सुर्खियों में है।
#VJS50 Titled #Maharaja 👑 🦅
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) July 12, 2023
Written & directed by @Dir_Nithilan
@anuragkashyap72 @mamtamohan @Natty_Nataraj @Abhiramiact@AjaneeshB @Philoedit @DKP_DOP @infinit_maze @PassionStudios_ @TheRoute @Sudhans2017 @jagadishbliss @ThinkStudiosind @santhosh_music @jungleeMusicSTH… pic.twitter.com/mtyowdXTRi
दरअसल, विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया गया है। सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म का नाम महाराजा रखा गया है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन फिल्म निर्माता निथिलन समीनाथन द्वारा किया जाएगा। महाराजा फिल्म में ममता मोहनदास और नटी नटराज भी शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से है।
विजय सेतुपति ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इंडस्ट्री से की थी। सेतुपति ने अपने करियर की शुरूआत में कई ऐसी फिल्में की है जिसमें उन्हें कोई श्रेय नहीं मिला। सेतुपति को अंततः फिल्म थेनमेरकु पारुवाकात्रु में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला जिसका नाम संगीतकार ए.आर. के एक गीत के नाम पर रखा गया था। इसके बाद से अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें साल 2012 की फिल्म सुंदरपांडियन के लिए, उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला। उसी साल उन्होंने पिज़्ज़ा के लिए सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
Tamannaah Bhatia Celebrates Her First Navratri At Home With Rasha Thadani, Family and Friends ...
Amitabh Bachchan Tops Shah Rukh Khan To Become The Highest Tax-Paying Celebrity of India ...
South Cinema : विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वीडी 12' के साथ जुड़ा Ranbir ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत