Disappointed Pakistan fan meme : आज से दो साल पहले क्रिकेट जगत में एक ऐसे मीमी ने जन्म लिया जो पूरी दुनिया में हिट साबित हुआ था। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान एक पाकिस्तानी फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) अपने एक्सप्रेशंस से पॉपुलर हुआ कि अब सोशल मीडिया पर आपको इस शख्स की मीम्स हर जगह मिलेंगी। वर्ल्ड कप 2019 में आपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) का Reaction पर दुनियाभर में मीम्स बन गई। मीम्स की दुनियामें वो इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि अब हांगकांग के फेमस मीम्स संग्रहालय में भी उन्हें जगह मिल गई है।
I got featured in Hong Kong 🇭🇰 museum of memes 🎉 yohooo 🤩😍 pic.twitter.com/uQ8GL0s7l7
— Sarim Akhtar (@msarimakhtar) July 31, 2021
My sister found the video of the Hongkong K11 mueseum of memes on YouTube 😍 scroll to 0.37 sec 🎉🇵🇰👌 https://t.co/wIgAU1yLGB
— Sarim Akhtar (@msarimakhtar) July 31, 2021
दरअसल, Disappointed Pakistan fan meme के नाम से मशहूर शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) ने खुद की वायरल meme फोटो को अफने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि उनकी यह तस्वीर को 'हांगकांग म्यूजियम ऑफ मीम्स' (Hong Kong Museum Of Memes) में लगाया गया है। इस पर उन्होंने खुशी का इजहार भी किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मुझे हांगकांग म्यूजियम ऑफ मीम्स में जगह मिली है।” इसके साथ ही सरीम अख्तर ने हांगकांग मीम्स संग्रहालय की YouTube वीडियो भी शेयर की है।
दरअसल, 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कैच आसिफ अली ने छोड़ा दिया तो स्टेडियम में मौजूद यह फैन का काफी परेशान नजर आया। उसी समय इस फैन के रिएक्शन को कैमरामैन ने कैद कर लिया। मीम्स की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हुए इस नाम मोहम्मद सरीम अख्तर (Muhammad Sarim Akhtar) है। मोहम्मद सरीम ने मैच के दौरान जो मोहम्मद सरीम दिया उस पर जमकर मीम्स दी गई।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत