Viral News: दुनिया में आए दिन कई तरह के फ्रॉड होते ही रहते हैं। धांधली करने वाले लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनसे मोटी रकम हड़प लेते हैं। अमेरिका से भारत आई एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जयपुर में उसके साथ 6 करोड़ रुपये का फ्रॉड हो गया। जयपुर के एक व्यापारी ने 300 रुपये की नकली ज्वेलरी को 6 करोड़ रुपये में महिला को बेंच दिया गया। इसके साथ ही उसे इसके लिए सर्टीफिकेट भी दिए गए थे। महिला को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने इसकी शिकायत की है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है लेकिन ठगी करने वाले व्यापारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी महिला जयपुर से ज्वेलरी खरीदती थी और अमेरिका में इसका व्यापार करती थी। साल 2022 में विदेशी महिला की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए गौरव सोनी से हुई। जिसके बाद से महिला ने गौरव से दो साल में 6 करोड़ की ज्वेलरी खरीदी। लेकिन इसके बाद अप्रैल में हुई जांच में उसे पता लगा कि उसको जो ज्वेलरी बेची गई है वो नकली है। इसके बाद वो जयपुर वापस आकर गौरव से मिली लेकिन उसने महिला को धमकी देकर भगा दिया। इतना ही नहीं गौरव ने अमेरिकी महिला के ऊपर गलत शिकायत तक कर दी।
इतना सब होने के विदेशी महिला ने यूएस एम्बेसी में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद जयपुर के व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है और उसने फर्जी सर्टीफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही गौरव सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है और बाप, बेटों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच में ये भी पता चला है कि कि आरोपी ने हाल ही में एक 3 करोड़ रपये का फ्लैट भी खरीदा है।
Jaipur Bomb Blast Case: जयपुर बम ब्लास्ट केस में 17 साल बाद आया ...
Jaipur Car Accident : तेज रफ्तार Car ने कई लोगों को रौंदा, नशे ...
Jaipur Tanker Blast: 10KM दूर तक सुनाई पड़ा धमाका, क्या पुलिसवालों की वसूली ...
Jaipur Tanker Blast : लापरवाही या कुछ और? सामने आई टैंकर में आग ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत