Kolkata TMC Viral News: ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। इस घटना के वीडियो के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर घमासान शुरू हो चुका है। वायरल हो रही वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक लड़की को डंडे से बुरी तरह मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में उस जगह पर 8 लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जिसमें से दो लोगों ने लड़की के हाथ पकड़ रखे हैं तो वहीं एक शख्स ने लड़की के हाथ पकड़ रखे हैं और दो लोग बुरी तरह से लड़की पर डंडे बरसा रहे हैं। बेबस लड़की इस हालत में अपने बचाव के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। उसकी चीखों को वीडियो साफ तौर पर सुना जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो में सिर पर सफेद कपड़ा बांधे शख्स का नाम जयंत सिंह बताया जा रहा है जो कि टीएमसी विधायक मदन मित्र का करीबी है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही बीजेपी टीएमसी पर इसको लेकर निशाना साध रही है। लेकिन इस वीडियो में कितनी हकीकत है और इतने सारे लोग मिलकर एक लड़की को मिलकर मार क्यों रहे हैं, आइए जानते हैं…
Emerging video from Taltala Club, Kamarhati: Shocking reports allege Jayanta Singh, a close associate of TMC MLA Madan Mitra, violently attacked a defenseless girl.
This barbaric act under a government claiming to champion women's rights is a disgraceful stain on humanity.… pic.twitter.com/bASj4VSISX
इस घटना का वीडियो @BJP4Bengal ने अपने पेज से शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, “तलतला क्लब, कमरहाटी से सामने आया वीडियो: चौंकाने वाली रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी जयंत सिंह ने एक असहाय लड़की पर हिंसक हमला किया। महिलाओं के अधिकारों की हिमायत करने का दावा करने वाली सरकार के तहत यह बर्बर कृत्य मानवता पर एक शर्मनाक धब्बा है। तत्काल जांच और न्याय पर समझौता नहीं किया जा सकता।”
बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर टीएमसी के प्रवक्ता की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है। टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने इस वीडियो के जवाब में लिखा कि यह वीडियो मार्च 2021 का है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “यह मार्च 2021 का पुराना वीडियो है। आरोपी जयंत सिंह और उनके साथी हैं। वीडियो में दिख रहे दो लोग फिलहाल जेल में हैं। इस वीडियो में दिख रहा पीड़ित व्यक्ति कोई पुरुष हो सकता है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि बंगाल में खारिज होने के बाद बीजेपी टीएमसी को निशाना बनाने और राज्य को बदनाम करने के लिए हर तरह के वीडियो का इस्तेमाल कर रही है।”
This is an old video of March 2021. The accused is Jayant Singh and his associates.
Two persons seen in the video are currently in jail.
The victim person seen in this video may be a male person. This is being verified.
Quite obvious that BJP, after being rejected in… pic.twitter.com/PCYk9mBo5W
यह मामला चाहे ताजा हो या पुराना लेकिन किसी भी राज्य में इस तरह की भयावह घटना होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह वीडियो भी ऐसे समय में वायरल हुआ है जब राज्य की कानून व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत