Viral Video: अमेरिका और वेस्ट इंडीज में हो रहे टी20 विश्व 2024 से पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है। इस बार के टी20 विश्व में पाकिस्तान को अमेरिका से भी हार का सामना करना पड़ा और खराब प्रदर्शन के चलते सुपर 8 में जगह नहीं बना पाई। इस प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैन टीम के खिलाड़ियों से बहुत नाराज नजर आ रहे हैं और टीम हर जगह बुरी तरह ट्रोल होती नजर आ रही है। ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हारिस एक फैन से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हारिस राउफ अपनी पत्नि के साथ टहल रहे हैं तभी पास से गुजर रहे कुछ लोग उनके लिए कुछ कहते हुए सुनाई देते हैं। जिसे सुनकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ आग बबूला हो जाते हैं और फैन से भिड़ने के लिए उसके पास तक आ जाते हैं। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उनकी पत्नि ने भी उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन हारिस ने उनसे हाथ छुड़ा लिया। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तानी फैन को भारतीय समझ लिया जिसकी वजह से ही उनका इस तरीके का रिएक्शन सामने आया। वीडियो में रऊफ को फैन पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'इंडिया से होगा', जिस पर फैन जवाब देता है, 'पाकिस्तान से हूं..'। हारिस राउफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और वो लोगों के बीच एक बार फिर से ट्रोल हो रहे हैं।
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
हारिस राउफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @mufaddal_vohra नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके थे। इसके साथ ही लोग कमेंट्स में हारिस राउफ और पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
Paris Olympic 2024: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से मिलने पहुंचा आतंकी हारिस डार, ...
PSL 2023 : Shaheen Afridi की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, पहले गेंद से ...
PSL 2022: मैच के दौरान कैच छोड़ा तो Haris Rauf ने मैदान पर ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत