Viral Video: हर किसी की दिली इच्छा होती है कि कोई उनसे अनोखे और खास अंदाज में प्यार का इजहार करे। इसके लिए आजकल लोग अपने साथी को प्रपोज करने के लिए नए नए तरीके खोजते ही रहते हैं और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। ताजा वायरल हो ही वीडियो में एक शिक्षक ने अपने साथ काम करने वाली दूसरी टीचर को लाइव क्लास के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद क्या हुआ जानने के लिए पहले ये वीडियो पूरा आप भी देख लें।
Evolution of Marriage :
Before 1950s - Parents decide
Next 70 Years - Parents + Ladka/Ladki
2024 Onwards - Audience Decides
😭😭😭
pic.twitter.com/DFeiDpYaGi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाइव क्लास के बीच में दो टीचर आपस में बात कर रहे हैं। एक महिला टीचर है तो दूसरा पुरूष टीचर है। इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि पुरूष टीचर का नाम नवनीत तिवारी है तो वहीं महिला टीचर का नाम सोना है। नवनीत तिवारी ने जिस तरीके से अपनी सहकर्मी सोना को शादी के लिए प्रपोज किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और इस सेशन को नाम दिया गया बिगेस्ट सरप्राइज रिवील।
नवनीत सर ने कहा आप मुझे पर्सनली भी आप मुझे हमेशा ऐसे ही सपोर्ट करें आजीवन आप मुझे सपोर्ट करें और बच्चों की भी डिमांड है, बच्चों ने भी हमेशा से मुझे कह रखा है कि सर आप यह कर सकते हैं आप ये क्यों नहीं कहते. मुझे नहीं पता कि क्या सही है क्या गलत है और मुझे ये आता भी नहीं है कि मैं आपसे आई लाइक यू और आई लव यू टाइप का कुछ बोलूं. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि सोना मैम विल यू मैरी मी? इस बात का जवाब देते हुए सोना मैम ने कहा कि, “'मतलब टू बी वेरी ऑनेस्ट कभी नहीं सोचा था कि यह पल ऐसे कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहा होगा लाइव हो रहा होगा और एंड एंड विद ऑल माय हार्ट इट्स यस बट इसी के साथ मैं यह जरूर चाहूंगी इसमें इन्वॉल्व हों मेरे पैरेंट्स आपके पैरेंट्स उन सभी का डिसीजन हो और आपको मेरे पेरेंट्स से बात करनी पड़ेगी”।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @DuttShekhar नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चटुके हैं और इसपर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ये एपिक है गुरू जी।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत