Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में युवकों ने कुछ ऐसा किया कि उनकी इस हरकत की वजह से वो हर तरफ वायरल हो गए हैं। इसके साथ साथ उनको अपनी इस हरकत का खामयाजा भी भुगतना पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। आप सोच रहे होंगे की युवकों ने ऐसा क्या किया कि पुलिस को उनको पकड़ना पड़ा। दरअसल, एसयूवी में सवार होकर दो युवक राह चलते लोगों पर पानी से भरे हुए गुब्बारे मार रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस को इस बात की सूचना मिली और पुलिस के कार्यवाई के तौर पर दोनों युवको को पकड़ लिया है।
Yesterday afternoon 16.03.24 in vasant kunj New Delhi, these two boys throwing random water balloons on people and ladies too in the street. This is extremely dangerous and could have injured someone badly. @DelhiPolice @dtptraffic @ndtv @ZeeNews @aajtak @DelhiPoliceCom1 pic.twitter.com/GnMEhjV9Zw
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक कार के रूफ टॉप पर से बाहर निकलकर सड़क पर चल रहे लोगों को पानी भरे हुए गुब्बारे मार रहे हैं। दोनों के हाथों में बालटी भी साफ तौर पर नजर आ रही है। उनकी इस हरकत की वजह से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन इससे हादसा भी हो सकता था। बुरा ना मानों होली है लोग कहते जरूर हैं लेकिन आप अपने मजे के लिए किसी दूसरे को परेशान करें तो ये बहुत ही गलत बात होगी। जब लड़के इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो पीछे से दूसरी गाड़ी में बैठे किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया।
पुलिस ने कार्यवाई करते हुए इन दोनों यवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया, “मामले पर संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और इस संबंध में दो युवकों को पकड़ा गया है।” इसके साथ साथ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @snehasi78473513 नाम के पेज पर शेयर किया गया है।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत