Viral Video: जब भी कभी मार्किट में किसी सामान की सेल लगती है, तो उसे खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है। खासतौर से जब बात कपड़ों और साड़ी की हो, तो यह भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, इस भीड़ में कभी-कभी कुछ घटनाएं भी घटित हो जाती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के बाद हो गए है।
में देखा जा सकता है कि एक साड़ी सेल इवेंट के दौरान काफी सारी महिलाएं साड़ी खरीद रही होती है। इन्ही में मौजूद दो महिला को एक ही कपड़ा पसंद आ जाता है। जिस कारण उस कपड़े को खरीदने के लिए पहले तो दोनो के बीच बहस होने लगती है और फिर इसके कुछ ही सेकेंडो बाद दोनों की यह बहस फिजिकल लड़ाई में बदल जाती है।
इस लड़ाई में दोनों ही औरत एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लग जाती है। इतना ही नहीं, इस लड़ाई में दोनों महिला एक-दूसरे के बाल पकड़कर एक दूसरे को चांटा लगाने लग जाती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस लड़ाई को रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी आगे भी आया, लेकिन महिला की लड़ाई को रोकने के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, काफी लोगों के बीच बचाव करने के कारण इस लड़ाई को शांत कराया गया।
Mysore silk saree yearly sale @Malleshwaram .. two customers fighting over for a saree.👆🤦♀️RT pic.twitter.com/4io5fiYay0
— RVAIDYA2000 🕉️ (@rvaidya2000) April 23, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को अबतक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "दिखाता है कि उनकी साड़ियों की कितनी मांग है. इस वीडियो को एक विज्ञापन के रूप में दिखाया जा सकता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे यह देखने में मजा आया, जो साड़ी खरीद रहे थे वह अचानक से झगड़ा देखने में इंटरेस्ट लेने लगे कि क्या हो रहा है।"
Muharram Accident: Chaos Emerged During Muharram Procession in Ujjain, Police Files Case ...
Trump Musk Fight : Musk की नई पार्टी का Trump ने उड़ाया मज़ाक ...
Operation Sindoor: India Handled “Three Adversaries – Pakistan, Turkey, and China ...
IND vs ENG : लाइव मैच के दौरान मोहम्मद सिराज-हैरी ब्रूक के बीच ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत