Viral Video: राजनीति में तो आपने यूपी के लड़कों के बारे में सुना ही होगा। अभी तक राजनीति वाले यूपी के लड़के कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन अंबेडकर नगर के इस यूपी के लड़के ने जो कमाल कर के दिखाया है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है। ईश्वरदीन नाम के इस शख्स ने अपनी वैगनआर कार को हैलीकॉप्टर में बदल दिया, जिसे जो भी देख रहा है हैरत में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर कार को हैलीकॉप्टर बना देने वाला खूब चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इसके साथ-साथ आपको बता दें कि पुलिस ने इस मॉडीफाइड वाहन को जब्त कर लिया है। लड़के ने ये क्यों बनाया और पुलिस ने इस वाहन को जब्त क्यों कर लिया सब जानते हैं, पहले ये वीडियो आप भी देख लीजिए।
यूपी के अंबेडकर नगर में दो भाईयों ने जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर बना दिया. डेंट- पेंट कराने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया. और गाड़ी(हेलीकॉप्टर) सीज कर दी. pic.twitter.com/wK9QLaFZ1k
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का है और जिसने ये हैलीकॉप्टर बनाने का कारनामा किया है उसका नाम ईश्वरदीन है। कार को पूरी तरह से मॉडीफाइ किया गया है, पीछे की तरफ हैलीकॉप्टर का लुक देने के लिए टेल भी निकाली है और ऊपर पंखुड़ियां भी लगाई हैं। ईश्वरदीन के मुताबिक उसने ये मॉडीफाइड वाहन शादियों के सीजन के लिए बनाया था। शादियों के सीजन में इस तरह के अलग दिखने वाले वाहनों की डिमांड रहती है। जिसकी वजह से ईश्वरदीन ने कार को मॉडीफाइ कर पैसे कमाने का प्लान बनाया था। लेकिन उसका ये प्लान सफल हो पाता उससे पहले ही उनके इस मॉडीफाइड वाहन पर पुलिस की नजर पड़ गई और वाहन को जब्त कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जब इस मॉडीफाइड वाहन को कलर करवाने के लिए ले जाया जा रहा था तब इसपर पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस ने इस वाहन को ही जब्त कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि, कार को इस तरह से मॉडिफाई करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली गई थी। जांच में ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ा है। एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उचित जुर्माना लिया गया और इसे चलाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
कार को हैलीकॉप्टर में बदल देने का आईडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस देखकर हैरान नजर आ रहे हैं और इसको कमाल बता रहे हैं। आप इसको देखकर क्या सोचते हैं।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत