Viral Video: हर कोई स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए, कुछ सीखने के लिए भेजता है। हर किसी को स्कूल के टीचर से ये उम्मीद होती है कि वो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ाएंगे और अच्छी ज्ञान की बातें बताएंगे। लेकिन अगर जिस स्कूल में आप अपने को भजें और वहीं का टीचर खुद स्कूल में ही बैठकर शराब पी रहा हो तो। किसी भी शिक्षक को स्कूल में बैठकर पैग लगाना शोभा नहीं देता है। लेकिन वीडियो में वायरल हो रहे मास्टर जी को इन सभी बातों से कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनके अनुसार उनके जीवन में कई बड़ी टेंशन हैं जिसकी वजह से उन्हें स्कूल में ही बैठकर शराब पीनी पड़ रही है। अब ये बात तो मास्टर जी ही बता पाएंगे कि ऐसी कौन सी टेंशन आन पड़ी की उनको स्कूल में ही शराब की बोतल खोलनी पड़ गई।
"जीवन में बहुत टेंशन चल रही है"
ये कहते हुए सरकारी स्कूल के टीचर ने शराब का एक पैग गटक लिया.
📍छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/wNCg5x9jDb
स्कूल में ही बैठकर शराब पीते शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीचर को पता है कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी वो शराब पीने से नहीं झिझक रहा है। और चलती वीडियो में ही एक पैग भी लगा लेता है। इसके साथ ही वो वीडियो बना रहे शख्स से भी पूछता है कि क्या आपको भी पीना है लेकिन वो मना कर देता है। एक तरफ शिक्षक महोदया पैग लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ एक महिला टीचर भी बैठी है और वो अपना काम कर रही हैं। विडियो बनाने वाले शख्स के पूछे जाने पर टीचर बोलता है कि क्या करें नहीं पीना चाहिए लेकिन टेंशन बहुत है जिंदगी में। और इसके बाद बिना झझिके सीट से उठकर प्रणाम करते हुए चला जाता है।
सोशल मीडिया पर शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जनाब को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मिली जानाकारी के अनुसार वीडियो छत्तीसगढ़ के मस्तूरी विकासखंड के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। ये टीचर स्कूल में सहायक शिक्षक के तौर पर काम करता था। शराबी शिक्षक का ये वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत