Virat Kohli Test Retirement : टीम इंडिया को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहील ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 36 साल के कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थी कि कोहली ने अपने टेस्ट संन्यास के बारे में बीसीसीआई को जानकारी दी है, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार की सलाह दी थी। हालांकि, अब कोहील ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले दो बड़े खिलाड़ियों का टेस्ट ना खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एक हफ्ते में दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदमें हैं। अब कोहली और रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।
View this post on Instagram
कोहील ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।'
कोहील ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में 4 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी विराट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जवनरी 2025 में खेला था। अपने आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 और दूसरी दूसरी पारी में 6 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में कुल 123 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक भी जड़े हैं। बता दें कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 मैचों में से 40 में जीत दर्ज की। जब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी, तब टीम इंडिया सातवें स्थान पर थी। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत के बाद टीम इंडिया नंबर-1 पॉजिशन पर पहुंच गई।
Virat Kohli Captaincy Stats : टेस्ट में सबसे सफल कप्तान कोहली, यहां देखें ...
Virat Kohli Retirement : ‘मुझे वो आंसू याद रहेंगे…’, विराट कोहली के टेस्ट ...
Virat Kohli retires from Test cricket : विराट कोहली ने Test Cricket से ...
Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत