IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाकर खुद को साबित किया और इसी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। गिल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से प्रभावित होकर, टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए शुभमन गिल को इस शानदार पारी के लिए बधाई दी। आइए जानते हैं कि कोहली ने गिल को लेकर क्या कहा।
Virat Kohli's Instagram story for Shubman Gill ❤️🥺 pic.twitter.com/adS1P5dMoU
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जब शुभमन गिल ने अपना शानदार शतक पूरा किया, तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर गिल के लिए एक खास स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने गिल को "स्टार बॉय" कहकर संबोधित किया। कोहली ने कैप्शन में लिखा, "बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास रच दिया. आगे बढ़ते रहो। तुम यह सब कुछ डिजर्व करते हो।" यह बधाई संदेश तब आया है, जब विराट ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। गिल का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से उनके करियर का एक बड़ा मील का पत्थर है।
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड ही नहीं बनाए, बल्कि टीम इंडिया को भी इतिहास रचने में मदद की है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली बार एक टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले, भारत का एक टेस्ट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जब टीम इंडिया ने कुल 916 रन बनाए थे। गिल की ऐतिहासिक पारी ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IND vs ENG : शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का ये खास रिकॉर्ड, ...
Vaibhav Suryavanshi ने यूथ वनडे में रचा सबसे तेज शतक, बोले- शुभमन गिल ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत