IPL 2024 : आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इससे पहले विराट कोहली फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले स्टार बल्लेबाज का नया लुक सामने आ गया है। उनके नए हेयरस्टाइल और बियर्ड लुक के सामने बड़े-बड़े बॉलिवुड स्टार भी फीके पड़ जाएंगे। फैंस को भी कोहली का यह लुक काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर कोहली के नए लुक की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं।
कोहली को नया हेयर कट भारत के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है। कोहली के नए कुल की तस्वीरें भी उन्हीं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए कोहली 17 मार्च को ही भारत वापस लौटे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के पास जाकर नया हेयर कट लिया। इसके साथ ही उन्होंने दाढ़ी को भी ट्रिम करवाया है। कोहली का नया लुक काफी कूल है। फैंस लगातार उनके इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दूसरी बार पिता बने कोहली पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब आईपीएल 2024 में कोहली आरसीबी के लिए मैदान पर वापसी करने वाले हैं। फैंस उनके मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 237 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7263 रन बनाए। उन्होंने 37.25 की औसत से 7 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत